हैदराबाद रेप मर्डर केस पर बोली जया बच्चन - ऐसे लोगों की पब्लिक लिंचिंग होनी चाहिए

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2857

Jaya Bachchan on Hyderabad rape murder case: Such
तेलंगाना में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के बाद सड़क से लेकर संसद तक जमकर हंगामा हुआ. दिल्ली के जंतर-मंतर पर तमाम महिला संगठनों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और मुलज़िमों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की. महिला प्रदर्शनकारियों ने पूछा देश के कोने-कोने में हर दिन बलात्कार की वारदात दर्ज होती है. आख़िर उन्हें इस तरह की हिंसा से आज़ादी कब मिलेगी. दिल्ली के अलावा पटना समेत अन्य शहरों में भी महिला हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया.

तेलंगाना की महिला डॉक्टर के गैंगरेप के बाद मुलज़िमों ने उनका शव जला दिया था. इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में भी ख़ूब बहस हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माना कि 2012 में निर्भया कांड के बाद क़ानून सख़्त बनाए गए थे लेकिन फिर भी महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध कम नहीं हुए.


वीडियो देखें:

वहीं समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए विवादित बयान दे बैठीं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों की पब्लिक में लिंचिंग होनी चाहिए यानी भीड़ को ऐसे लोगों को पीट-पीटकर मार डालना चाहिए.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed