क्वॉलिटी एजुकेशन में केरल टॉप पर और उत्तर प्रदेश फिसड्डी

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2037

Kerala tops in quality education and Uttar Pradesh
दक्षिण भारत के राज्य केरल ने स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के मामले में सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. नीति आयोग के स्कूल एजुकेशन क्वाॅलिटी इंडेक्स में देश के 20 बड़े राज्यों की सूची में केरल पहले पायदान पर है जबकि उत्तर प्रदेश सबसे नीचे है. राजस्थान 72.86 स्कोर के साथ दूसरे और कर्नाटक 69.65 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर है.

सबसे फिसड्डी उत्तर प्रदेश साबित हुआ है जिसको सिर्फ 36.42 स्कोर मिला है. छोटे राज्यों में मणिपुर 68.76 स्कोर के साथ सबसे अव्वल रहा जबकि  26.64 स्कोर के साथ अरुणाचल प्रदेश सबसे पीछे रहा। चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेशों में 82.9 स्कोर के साथ टॉप पर है जबकि दिल्ली का स्कोर 48.96 है।


स्कूल एजुकेशन क्वाॅलिटी इंडेक्स में ये भी बताया गया है कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों के दाख़िले में भी गिरावट आई है जोकि बड़ी चिंता है. 20 बड़े राज्यों में से 11 राज्यों में प्राथमिक स्तर पर एडमिशन में गिरावट आई है. सबसे बड़ी गिरावट 2015-16 और 2016-17 के बीच में झारखंड में देखी गई हैं.

वहां 10.3 फीसदी पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई है। सेकंड्री स्कूलिंग में 20 सबसे बड़े राज्यों में से आठ में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पश्चिम बंगाल ने इस सर्वे में हिस्सा ही नहीं लिया है

इस रिपोर्ट में ये बात भी सामने आयी है कि गणित जैसे विषय में पंजाब में आठवीं कक्षा में सबसे कम औसत स्कोर रहा है जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा स्कोर दर्ज किया गया। राजस्थान में औसत स्कोर सिर्फ 57 है, दिल्ली में ये औसत 32 है जोकि पंजाब और पुडुचेरी 31-31 से ही सिर्फ थोड़ा बेहतर है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed