झारखंड: ब्लैकमेलिंग मामले में महिला को ही ठहरा दिया दोषी

by GoNews Desk 4 years ago Views 1327

Koderma Woman Stripped, Paraded In Village
झारखंड के कोडरमा ज़िले में एक महिला के साथ उसका ही भतीजा ब्लैकमेलिंग के ज़रिए शारीरिक शोषण कर रहा था। मगर मामला उजागर होने पर गांव की महिला पंचायत ने पीड़ित महिला को ही दोषी ठहराते हुए सज़ा सुना दी। सज़ा के तौर पर न सिर्फ महिला के बाल काटे गए बल्कि उसे नंगा करके गांव में घुमाया गया।

वहीं पीड़िता के मुताबिक 3 महीने से उसके पति की गैरमौजूदगी में उसका भतीजा उसका शारीरिक शोषण कर रहा था और जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उसे ही दोषी ठहरा दिया गया। जिस दिन पीड़िता को सजा सुनाई गई, उसके एक दिन पहले ही इसका पति घर वापस आया था। जब महिला को घर से घसीटकर पंचायत में ले जाया जा रहा था तो उसके पति ने रोकने की कोशिश की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।


कोडरमा के एसपी एम तमिल वंजनर के मुताबिक इस मामले में 11 लोगों पहचान हो गई है लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है। वहीं गांव के मुखिया राजीव पांडे ऐसी पंचायतों और उसके आदेशों को ग़ैरज़रूरी बताया। उन्होंने कहा कि सजा सुनाने के लिए न्यायालय हैं ना की इस तरह की पंचायत.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed