कोरोना वायरस: मंदी से निपटने के लिए आरबीआई के कई अहम फैसले- जानें 10 बड़ी बातें

by Rahul Gautam 4 years ago Views 1635

Kovid-19 recession, many important decisions of RB
कोविड-19 से पैदा हुई मंदी से निपटने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई फैसले लिए हैं। जानें दस बड़ी बातें-

  • आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 3.75 फीसदी किया है ताकि बैंक आरबीआई के पास पैसा ना रखकर बाज़ार में खपाए।  
  • नाबार्ड, सिडबी और नेशनल हाउसिंग बैंक को 50,000 करोड़ की मदद ताकि छोटे लेनदारों को परेशानी ना हो।
  • बैंक क्रेडिट फ्लो में छूट के लिए नए प्रस्‍तावों पर विचार।
  • जी-20 इकोनॉमी में भारत की जीडीपी ग्रोथ सबसे बेहतर रहने की उम्‍मीद। 1.9 फीसदी रह सकता है विकास दर।   
  • बैंक एटीएम 91 फीसद क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। लॉकडाउन में मोबाइल और नेटबैंकिंग में कोई परेशानी नहीं है।
  • 27 मार्च के बाद मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति में कमी आई। मार्च में सर्विसेज़ पीएमआई में गिरावट दर्ज की गई। 
  • मार्च 2020 में निर्यात की स्थिति वैश्विक मंदी की तुलना में भी काफी ज़्यादा ख़राब रही। 
  • लॉकडाउन के बीच देश में बिजली की मांग 30-35 फीसदी तक घटी।
  • लॉकडाउन के बावजूद कृषि क्षेत्र में बुवाई की स्थिति बेहतर रही है। सामान्‍य मॉनसून के अनुमान से ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतर मांग की उम्‍मीद। 
  • फॉरेक्‍स रिज़र्व अभी 476.5 अरब रूपये हैं, जो पर्याप्‍त हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed