उन्नाव केस में कुल्दीप सेंगर दोषी करार, 19 दिसंबर को सज़ा पर बहस

by GoNews Desk 4 years ago Views 1952

Kuldeep Sengar convicted in Unnao case, debate on
उन्नाव रेप केस में दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने बीजेपी के निष्काषित विधायक कुल्दीप सिंह सेंगर को दोषी ठहराया है। कोर्ट में अब सजा पर 19 दिसंबर को बहस होगी और सज़ा तय की जाएगी। कोर्ट ने कुल्दीप सिंह सेंगर और उनके साथियों को लड़की को अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म करने का दोषी माना है। पुरे मामले की सुनवाई में अब तक ढाई साल का समय बीत चूका है।

मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता के परिवार को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी । जुलाई महीने में पीड़ित परिवार और उनके वकील की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़ित लड़की की चाची और मौसी की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और वकील बुरी तरह घायल हुए थे। दोनों का इलाज़ दिल्ली के एम्स में चल रहा है। आरोप है की पीड़ित लड़की के पिता के साथ भी पुलिस थाने में बुरी तरह मारपीट की गई, जिनकी बाद में इलाज़ के दौरान मौत हो गई।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने सभी केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने मामले की लगातार सुनवाई कर अपना फैसला सुनाया है। दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने सेंगर पर आईपीसी की धारा 376 और बाल संरक्षण अधिनियम 5(सी) और 6 के तहत दोषी करार दिया है। फिलहाल बीजेपी के पूर्व विधायक कुल्दीप सिंह सेंगर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed