महिला हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन पर दिल्ली में लाठीचार्ज

by GoNews Desk 4 years ago Views 1898

Lathicharge in the capital Delhi on protest agains
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी है. महिला हिंसा के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून बनाने समेत तमाम मांगों को लेकर गुरुवार को स्वाति अपनी सैकड़ों महिला समर्थकों के साथ राजघाट से संसद तक मार्च निकाल रही थीं लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने बैरिकेड लगाकर मार्च को रोक दिया. प्रदर्शनकारी महिलाएं केंद्र की मोदी सरकार से ख़ासी नाराज़ दिखीं.

स्वाति समर्थक महिलाओं के मुताबिक दिल्ली पुलिस के जवानों ने मार्च को रोकने के लिए बर्बरता से लाठीचार्ज किया और कई लोगों को चोटें आई हैं.


प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में अदालत में सुनवाई लंबी नहीं खिंचनी चाहिए. ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और छह महीने में मुलज़िमों को सज़ा सुनाई जानी चाहिए. स्वाति मालीवाल ने कहा कि आमरण अनशन के 10वें दिन भी सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे मुलाक़ात के लिए नहीं पहुंचा.

वीडियो देखिये

भूख हड़ताल कर रहीं स्वाति मालीवाल का साफ़ कहना है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए सख़्त क़ानून बनाने का ऐलान नहीं करती, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed