COVID19 - लॉकडाउन के बाद

by GoNews Desk 3 years ago Views 5821

Lockdown And After With Pankaj Pachauri
कोरोना वायरस की महामारी के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है। जहां चीन इस महामारी से बाहर आने की कोशिशों में है, वहीं कई ऐसे देश है जो लगातार इस महामारी की चपेट में आते जा रहे है और वहां संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है।

वहीं बात अगर भारत की करें तो यहां भी आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दिन पर दिन जैसे जैसे टेस्टिंग का स्केल सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है, वैसे वैसे संक्रमितों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। सरकार इस कोशिश में की इसे किसी तरह काबू में किया जाए और इसके लिए कई कदम भी उठाए जा रहे है। 
 
वहीं दूसरी तरफ देश में 21 दिनों के लॉकडाउन से हो रही दिक्कतें जैसे ज़रूरतमंदों के लिए जरूरी सामान, खाना, देश में उत्पाद इत्यादि भी बढ़ रही है। ज़ाहिर है नुक्सान की पूर्ती के लिए सरकार भी ज़रूरी कदम उठाएगी, जिसके चलते आज सभी सांसदों के वेतन का 30 प्रतिशत एक साल के लिए काटे जाने का ऐलान किया गया है। 


देखिये कोरोना वायरस महामारी से देश की हालिया स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे गोन्यूज़ के एडिटर इन चीफ पंकज पचौरी। 

 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed