लॉकडाउन: दिल्ली सरकार का आदेश- प्राइवेट स्कूल नहीं मांग सकते तीन महीने की फीस

by GoNews Desk 4 years ago Views 3967

Lockdown: Delhi government order - Private schools
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली पर दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोई भई स्कूल तीन महीने की फीस नहीं मांग सकते, केवल एक महीने की ट्यूशन फीस मांग सकते हैं। साथ ही जो भी स्कूल ऑनलाइन क्लास दे रही है, उन्हें फीस देने और न देने वाले सभी बच्चों को क्लास देनी होगी। इसके अलावा कोई भी स्कूल, ट्रांसपोर्टेशन फीस या किसी भी तरह का  चार्ज नहीं लगा सकते।

इसके अलावा फीस बढ़ोत्तरी को लेकर भी दिल्ली सरकार ने स्कूलों को चेताया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना सरकार की इजाज़त के फीस नहीं बढ़ा सकते।


वहीं स्कूलों को कहा गया है कि सभी स्कूल, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को समय पर सैलरी उपलब्ध कराएं। आय में कमी आने पर अपनी पैरेंट संस्था से मदद लेकर इसकी भरपाई करें। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने स्कूलों द्वारा सरकार के आदेशों का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed