महाराष्ट्र: पीएमसी बैंक के ग्राहकों को आरबीआई से बड़ी राहत, कैश निकालने की लिमिट 25 हज़ार तक बढ़ाई

by GoNews Desk 4 years ago Views 1354

Maharashtra: Great relief from PMC bank's customer
पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए आरबीआई ने  कैश निकालने की लिमिट को 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया। आरबीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर लिमिट बढ़ाने की जानकारी दी और बताया कि जो राहत दी गई है उसके जरिए बैंक के 70 फीसदी से ज्यादा ग्राहक बैंक में जमा अपनी पूरी राशि निकाल पाएंगे।

साथ ही आरबीआई ने ये भी कहा है कि वो बैंक की स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और आगे भी ग्राहकों के हित के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा। इसके अलावा आरबीआई ने एक तीन सदस्यों की कमिटी बनाने का फैसला लिया है, जो बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 56 के तहत पीएमसी बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर मामलों को देखेगी।


वीडियो देखिये

उधर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को बैंक से फर्ज़ी तरीक़े से लोन निकालने के आरोपी और एचडीआईएल के प्रमोटर सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ़्तार कर लिया। साथ ही एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी अटैच कर दी गईं।

पुलिस ने पीएमसी मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज की थी। पीएमसी देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में शामिल है और इसकी 137 शाखाएं हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed