महाराष्ट्र विधानसभा: शिवसेना को राज्यपाल से नहीं मिली 48 घंटे की मोहलत

by GoNews Desk 4 years ago Views 2704

Maharashtra Legislative Assembly: Shiv Sena did no
महाराष्ट्र में शिवसेना का बीजेपी से बंधन टूटने के बाद शिवसेना अब नए गठबंधन की तलाश में है। शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। उधर सीएम की कुर्सी के लिये इंतेज़ार में बैठे आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मुलाकात कर 48 घंटे की मोहलत मांगी लेकिन राज्यपाल ने मोहलत देने से इंकार कर दिया है।

राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि, हमने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।


उधर कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन के लिये हामी नहीं भरी है। कांग्रेस का कहना है कि एनसीपी के साथ और अधिक बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

महाराष्ट्र के गवर्नर ने जारी किया प्रेस रिलीज

यदि आंकड़ों पर नज़र डालें तो शिवसेना के पास 56 सीटें हैं वहीं कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं और एनसीपी के पास 54 सीटें हैं। 288 सीटों वाली माहाष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिये 145 सीटों की ज़रूरत पड़ती है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के सीटों को मिला दिया जाए तो ये 154 सीटें होती है यानि बहुमत से 9 सीटें ज़्यादा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed