अमेरिका की सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' के मार्केट कैप के बराबर

कोरोना महामारी की वजह दुनियाभर में हाहाकार मची है और कारोबार ठप्प है लेकिन शेयर मार्केट अप है। इसका गोन्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ पंकज पचौरी ने एक बार फिर विश्लेषण किया है। ऐसा देखा गया है कि इस महामारी में ‘जो ग़रीब है वो और ज़्यादा ग़रीब हो रहा है और अमीर और भी अमीर हो रहा है।’
इस कड़ी में अमेरिका सबसे ऊपर है। अमेरिका की सात बड़ी कंपनियों ने इस महामारी में ताबड़तोड़ कमाई की है। महामारी के इस दौर में टॉप सात अमेरिकी कंपनियों का मार्केट शेयर 1.75 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा है, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन के बराबर है।
इनमें अमेज़ोन पहले नंबर पर है। लॉकडाउन के दौरान अमेज़ोन ने अपना मार्केट कैप 600 अरब डॉलर बढ़ा लिया है। दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 348 अरब डॉलर बढ़ा है। इसी तरह एप्पल का 337 अरब डॉलर, टेस्ला 204 अरब डॉलर, गूगल 95 अरब डॉलर, फेसबुक 87 अरब डॉलर और नेटफ्लिक्स अपना मार्केट कैप 80 अरब डॉलर बढ़ाने में कामयाब रहा।
इनमें अमेज़ोन पहले नंबर पर है। लॉकडाउन के दौरान अमेज़ोन ने अपना मार्केट कैप 600 अरब डॉलर बढ़ा लिया है। दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 348 अरब डॉलर बढ़ा है। इसी तरह एप्पल का 337 अरब डॉलर, टेस्ला 204 अरब डॉलर, गूगल 95 अरब डॉलर, फेसबुक 87 अरब डॉलर और नेटफ्लिक्स अपना मार्केट कैप 80 अरब डॉलर बढ़ाने में कामयाब रहा।
Latest Videos