करोड़ों के पैकेज के ऐलान के बावजूद बाज़ार धरायाशायी

by Rahul Gautam 3 years ago Views 151264

Market collapses despite announcement of crores pa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के भारी भरकम पैकेज का शेयर मार्केट ने स्वागत नहीं किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इस पैकेज का ब्यौरा पेश किया लेकिन गुरुवार की सुबह शेयर मार्केट में रौनक नहीं दिखी. बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स, निफ़्टी और बैंकेक्स धराशायी हो गए.

सेंसेक्स सुबह के वक़्त लगभग 2.04 फीसदी तक टूट गया और 653 अंकों की गिरावट देखने को मिली. हाथवे केबल को 7.07 फ़ीसदी, महिंद्रा हॉलीडे एंड रिजॉर्ट्स को 6.50 फ़ीसदी, रिलायंस कैपिटल को 5.03 फ़ीसदी और टीवी18 को 4.95 फ़ीसदी तक नुकसान उठाना पड़ा है.


वीडियो देखिए

राहत पैकेज निफ़्टी को भी रास नहीं आया. निफ़्टी भी लगभग 2 फीसदी की गिरावट यानि 191.15 अंक नीचे गया. यहां स्टील और आईटी जैसे सेक्टर्स में गिरावट दर्ज हुई. अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की कोशिशों से बैंकेक्स भी नाखुश है. 458 अंकों की गिरावट के साथ फ़िलहाल बैंकेक्स 21946.80 पर कारोबार कर रहा है. यहां भी सुबह से ही इंडसइंड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई जैसे स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है.

शेयर बाज़ार के आंकड़ों से साफ़ है कि प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के पैकेज को लेकर शेयर बाज़ार में कोई उत्साह नहीं है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed