इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून, 100 फीसदी बारिश होने की उम्मीद: मौसम विभाग

by M. Nuruddin 4 years ago Views 1910

Monsoon will be normal this year, 100% rain expect
मौसम विभाग ने इस साल देशभर में सामान्य मॉनसून रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा, “ कोरोना वायरस महामारी के बाद एक महीने से भी अधिक समय तक जारी रहने वाले मॉनसून इस साल सामान्य ही रहेंगे।”

मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मॉनसून को लेकर अपना पहला दीर्घकालिक अनुमान जताते हुए कहा, “इस साल के मॉनसून में ± 5 मॉडल एरर के साथ बारिश की औसत अवधि 100 फीसदी होने की उम्मीद है। 96 से 100 फीसदी को सामान्य मॉनसून माना जाता है। लंबी अवधि के औसत के अनुसार, 88 सेंटीमीटर सीज़नल बारिश होने की उम्मीद है।"


इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि मॉनसून के आने और जाने की तारीखों में बदलाव किया गया है। केरल में इस साल जून की पहली तारीख से ही मॉनसून दस्तक दे सकता है। जबकि दिल्ली में 23 जून तक आने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग ने तूफान अल नीनो के प्रभाव भी कम रहने की उम्मीद जताई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed