अमेरिका में एक दिन में 11 हज़ार से ज़्यादा मामले मिले,  न्यूयॉर्क में सबसे ज़्यादा

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2793

More than 11,000 cases a day were found in America
कोरोनावायरस की महामारी ने दुनिया के सबसे ताक़तवर मुल्क़ अमेरिका की भी नींद उड़ा दी है. यहां संक्रमित मरीज़ों में संख्या में ज़बरदस्त उछाल आई है और महज़ एक दिन में 11 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 68,572 पहुंच गई है जो चीन और इटली के बाद सबसे ज़्यादा है.

चीन में अभी तक 81,285 मरीज़ों की पहचान हुई है जिनमें 3,287 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 74 हज़ार 386 दर्ज की गई है लेकिन यहां 7,500 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अमेरिका में संक्रमण 68 हज़ार 572 लोगों को अपनी ज़द में ले चुका है लेकिन यहां मौत का आंकड़ा कम है. अब तक यहां 1031 लोगों की मौत हुई है.


अमेरिका में सबसे ज़्यादा मामले न्यूयॉर्क में मिले हैं. यहां संक्रमित मरीज़ों की संख्या 30 हज़ार के ऊपर है.  हालांकि कहा जा रहा है कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर जांच चल रही है, इसलिए संक्रमित मरीज़ों का पता चल रहा है. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि कोरोनावायरस के ख़िलाफ़ जंग सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

जिन 10 चुनिंदा देशों में कोरोनावायरस के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें चीन, इटली और अमेरिका के अलावा स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस, स्वीटज़लैंड, यूके और साउथ कोरिया हैं.

नए आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में 49,515, जर्मनी में 37,323, ईरान में 27,017, फ्रांस में 25,233, स्वीटज़रलैंड में 10,897, यूके में 9,529 और साउथ कोरिया में 9,241 मामले सामने आ चुके हैं.

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए इन देशों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है और सेना की भी मदद ली जा रही है. फ्रांस ने बिगड़ते हालात के मद्देनज़र अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है.  

अगर दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो संक्रमित मरीज़ों के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है. यहां मरीज़ों की संख्या एक हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है. 600 से अधिक मामलों के साथ भारत दूसरे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका में 102, अफ़ग़ानिस्तान में 84, बांग्लादेश में 39, नेपाल और म्यांमार में तीन-तीन और भूटान में दो मामले सामने आए हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed