असम में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 14 हज़ार से ज़्यादा सुअरों की मौत

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2050

More than 14 thousand pigs died in Assam due to Af
पूर्वोत्तर का राज्य असम अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है जहां 14 हज़ार 456 सुअरों की मौत हो गई है. असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने बताया कि राज्य के 10 ज़िले बुरी तरह अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं और इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. 

मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को लेकर फिक्रमंद है. अफ़सरों से बात की जा रही है कि किसानों को इस संकट से कैसे उबारा जा सकता है. राज्य सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे मरे हुए सुअरों को ज़मीन में गहरा करके दफ़न करें और गड्ढे में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम क्लोराइड और नमक डालें. 


राज्य में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू इसी साल फरवरी में आया था. शुरु में इसका संक्रमण डिब्रूगढ़, शिबसागर, जोरहट, धेमाजी, लखीमपुर और विश्वनाथ ज़िले तक था लेकिन बाद में यह माजुली, गोलाघाट और कामरूप में भी फैल गया. राज्य के पशुपालन विभाग के मुताबिक असम में घरेलु सुअरों की संख्या 30 लाख है. बीमारी की रोकथाम के लिए असम सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. 

वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed