देश में 1500 से ज़्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत, देखिए अपने राज्य का हाल

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2888

More than 1500 Corona patients died in the country
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 46,000 के करीब पहुंच गया है जबकि 1500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 5 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 46,433 पहुंची गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 32,138 है जबकि अब तक 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 12,726 लोग ठीक भी हो गए हैं।

देश में सबसे ज्यादा 583 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहाँ 14,541 मामले आए हैं जबकि 2465 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • गुजरात में अब तक 319 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1195 डिस्चार्ज हुए हैं और यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 5,804 है।
  • मध्य प्रदेश में 165 मौतें हुईं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 2,942 है और 798 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 133 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 218 डिस्चार्ज हुए हैं और यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 1259 है।
  • राजस्थान में 77 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 3061 मामले दर्ज हुए हैं और 1394 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • दिल्ली में अब तक 64 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1431 ठीक भी हुए हैं यहाँ कुल 4898 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर देश में 50 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 2766 मामले दर्ज हुए हैं और 802 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • आंध्र प्रदेश में अब तक 36 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 524 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 1650 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • तमिलनाडु  में 31 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 3550 मामले सामने आए हैं जबकि 1409 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना में अब तक 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 585 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 1085 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 27 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 651 मामले दर्ज हुए हैं और 321 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब में 23 मौतें हुई हैं जबकि 121 लोग ठीक हुए हैं वहीं यहाँ मरीज़ों की कुल संख्या 1233 है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 303 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 726 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • हरियाणा में 6 मौतें हुई हैं जबकि 254 लोग ठीक हुए हैं वहीं यहाँ मरीज़ों की कुल संख्या 517 है।

वीडियो देखिए

देश में 1500 से ज़्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत, देखिए अपने राज्य का हाल

केरल और बिहार में चार-चार मौतें हुई हैं, केरल में 500 और बिहार में 528 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं केरल में अब तक 462 जबकि बिहार में 130 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

झारखंड में तीन मौतें हुई हैं, झारखंड में 115 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 27 मरीज़ ठीक हुए हैं। इसके आलावा ओडिशा, उत्तराखंड, असम, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई है।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed