देश में 35 हज़ार से ज़्यादा कोरोना मरीज़, अब तक 1,147 मौतें

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1089

More than 35,000 corona patients in the country, 1
देश में कोरोना मरीज़ों के सामने आने की रफ़्तार नहीं थम रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 35 हज़ार 43 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1 हज़ार 147 हो गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 हज़ार 993 नए मामले सामने आए और इस दौरान 73 मौतें हुईं.

संक्रमण के मामले सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र में शुरू से हैं. यहां मरीज़ों की संख्या 10 हज़ार के ऊपर पहुंच गई है जबकि 400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हज़ूर साहिब में फंसे 3 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु पंजाब पहुंच गए हैं लेकिन इनके बीच भी संक्रमण फैल गया है. अब तक 300 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिनमें 76 लोग पॉज़िटिव मिले हैं.


महाराष्ट्र के अलावा छह राज्यों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इनमें पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात भी शामिल है जहां अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिल चुके हैं. वहीं दिल्ली में 3 हज़ार 439, मध्यप्रदेश में 2 हज़ार 660, राजस्थान में 2 हज़ार 438, उत्तर प्रदेश में 2 हज़ार 203 और तमिलनाडु में 2 हज़ार 162 मामले सामने आ चुके हैं.

वीडियो देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमले तेज़ कर दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोनावायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में बनाया गया है. ट्रंप ने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं.

ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को ख़ुद पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि चीन के लिए वह एक पब्लिक रिलेशंस एजेंसी का काम करता है.

अमेरिका में अब तक 1 लाख 95 हज़ार से ज़्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 63 हज़ार के पार पहुंच गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed