पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में कोरोना का पहला मरीज़ मिला

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2892

Nagaland registers first COVID-19 case
कोरोनावायरस की महामारी ने पूर्वोत्तर के राज्यों में भी पांव पसार दिया है. नागालैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. यह शख़्स 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर पहुंचा था.

नागालैंड सरकार के मुताबिक दीमापुर पहुंचने पर इस शख़्स को क्वारंटाइन किया गया था जो जांच में कोरोना से संक्रमित मिला है. इसके बाद दीमापुर के मारवाड़ीपट्टी और घोड़ापट्टी इलाक़े को पूरी तरह सील कर दिया गया है. असम सरकार के मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि मरीज़ का इलाज गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.


नागालैंड सरकार ने अभी तक 11 ज़िलों में 793 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. पहला मरीज़ मिलने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि राज्य में चिकित्सा सुविधा पर्याप्त नहीं है.

पूर्वोत्तर में सबसे ज़्यादा 30 मरीज़ असम में मिले हैं. इनमें ज़्यादातर का इलाज गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके अलावा मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मरीज़ मिले हैं. एक संक्रमित मरीज़ की पुष्टि अरुणाचल प्रदेश में भी हो चुकी है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed