24 घंटों में लगभग 25 हज़ार नए कोरोना मरीज़ मिले और 613 मौतें

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 2063

Nearly 25 thousand new Corona patients found and 6
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलें हर दिन ज़बरदस्त तेज़ी से बढ़ रहे है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 24 हज़ार 850 नए मरीज़ मिले जबकि 613 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कुल मरीज़ों की संख्या 6 लाख 73 हज़ार के ऊपर हो गई है जबकि कुल 19 हज़ार 268 लोग मारे जा चुके हैं.

नए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में दो लाख 68, तमिलनाडु में एक लाख सात हज़ार 01, दिल्ली में 97 हज़ार 200, गुजरात में 35 हज़ार 312 और उत्तर प्रदेश में 26 हज़ार 554 से ज़्यादा मरीज़ मिल चुके हैं. इन राज्यों में मरीज़ों की बढ़ती संख्या के साथ स्वास्थ्य का ढांचा हर दिन कमज़ोर होता जा रहा है.


वहीं आईएमसीआर के मुताबिक 4 जुलाई तक देश में 97 लाख से ज़्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 2 लाख 48 हज़ार लोगों की कोरोना जांच की गई. देश में हर दिन जांच को बढ़ाया जा रहा है जिसकी वजह से हार दिन आने वाले संक्रमित मामलों में भी उछाल देखा जा रहा है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed