बिहार में बांध की मरम्मत का काम रोकने के बाद नेपाल ने निर्माण की इजाज़त दी

by GoNews Desk 3 years ago Views 2915

Nepal allows construction after stopping dam repai
बिहार में गंडक नदी पर बांध की मरम्मत का काम रुकवाने को लेकर नेपाल के साथ शुरु हुआ विवाद थमता नज़र आ रहा है. दोनों देशों के सीमाई इलाक़ों के अफसरों से बातचीत के बाद नेपाल ने पश्चिमी चंपारण के वाल्मिकीनगर में गंडक नदी के तटबंध की मरम्मत को मंज़ूरी दे दी है. बांध का काम रोके जाने पर विदेश मंत्रालय से दख़ल देने की मांग की गई थी और सीएम नीतीश कुमार ने भी एक बैठक की है.

इससे पहले नेपाल ने ईस्ट चंपारण के मोतिहारी में भी लालबकैया नदी पर तटबंध का काम को रुकवा दिया था। साथ ही मधुबनी के जयनगर में कमला नदी पर हो रहे काम पर भी नेपाल अड़ंगा डाल रहा है.


अगर नेपाल मरम्मत के काम पर सहमित नहीं देता तो तटवर्ती इलाके ख़ास तौर पर उत्तर बिहार में भारी तबाही की आशंका थी. नेपाल सरकार ने बाढ़ की आशंका और बैराज पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए मरम्मती के काम को इजाज़त दी है.

इस मामले पर बघा एसडीएम विशाल राज ने कहा,  ‘फिलहाल 50 मज़दूरों के साथ काम करने की इजाज़त मिली है. अगर ज़्यादा मज़दूरों की ज़रूरत होगी तो और मंगवाए जाएंगे.’

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed