नाले में पड़ी मिली नवजात बच्ची, यूपी की बदायूं पुलिस ने बचाई जान

by Ritu Versha 4 years ago Views 1246

Newborn Girl Rescued From Drain In UP
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नवजात नाले में पड़ी मिली। यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल ऋषिपाल और उनकी टीम ने रोने की आवाज सुनी तो उसे रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवा दिया ज़िले के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कांस्टेबल ऋषिपाल को सक्रिय तरीक़े से ड्यूटी निभाने के लिए 10 हजार रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

जिले सामाजिक कार्यकर्ता बुँदे खां की मानें तो बंदायूं में हर महीने नवजात शिशुओं के शव मिल रहे हैं या फिर वह किसी नाले में पड़े मिलते है। उन्होंने मांग की है कि महज़ बेटी होने के आधार उसे फेंक देने में जो भी शामिल हैं, उनपर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।


बदायूं पुलिस के कॉन्सटेबल श्रीनिवास ने इच्छा ज़ाहिर की है कि वो इस नवजात को गोद लेकर उसकी परवरिश करना चाहते हैं लेकिन नवजात बच्चियों से पीछा छुड़ाने की मानसिकता में ये समाज बुरी तरह जकड़ा हुआ है। हाल ही में हरियाणा के कैथल और राजस्थान के नागौर ज़िले में भी इसी तरह लावारिस बच्चियां मिली थीं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed