निज़ामाबाद: 1400 किलोमीटर तक स्कूटी चलाकर बेटे को वापस लाई मां

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 3078

Nizamabad: Mother drives scooter for 1400 km get h
तेलंगाना के निज़ामाबाद की रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए 1400 किलोमीटर तक टू-व्हीलर चलाई. पेशे से टीचर रज़िया बेगम निज़ामाबाद के बोधान की रहने वाली हैं जबकि उनका बेटा निज़ामुद्दीन लॉकडाउन की वजह से आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में फंस गया था लेकिन अब वो घर पर है.

निज़ामुद्दीन इंटरमीडिएट का छात्र है. नेल्लोर में उसके एक दोस्त के पिता की तबीयत ख़राब हुई तो 12 मार्च को वो भी नेल्लोर पहुंच गया और लॉकडाउन होने के चलते वापस नहीं आ पाया. इस बीच रज़िया बेगम ने बोधान पुलिस से संपर्क किया. उन्होंने पूरी बात बताई और परमिशन लेटर बनवाया.


वीडियो देखिए

बोधान से नेल्लोर की सड़क मार्ग से दूरी तक़रीबन 700 किलोमीटर है. यह दूरी तय करने में 12 घंटे का वक़्त लगता है. रज़िया 7 अप्रैल को बोधान से निकलीं और 8 अप्रैल को बेटे के साथ वापस बोधान पहुंच गईं. लॉकडाउन होने की वजह से हर जगह सड़कें सुनसान मिलीं. रज़िया ने कई किलोमीटर ऐसे रास्ते से भी गुज़रीं जहां दोनों तरफ सिर्फ जंगल नज़र आ रहे थे.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed