दिल्ली में ऑड-ईवन लागू, नियम तोड़ने पर 4000 रुपए का जुर्माना

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1238

ODD-EVEN RULE RETURNS IN DELHI FROM 8AM TO 8PM. IT
पिछले कई दिनों से प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में सोमवार सुबह 8 बजे से ऑड-ईवन लागू हो गया है। ऑड-ईवन के पहले दिन इवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। ऑड-ईवन में इस बार भी महिलाओं को छूट दी गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी छूट मिली है, लेकिन इस बार सीएनजी गाड़ियों को छूट नहीं दी गई। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी ऑड-ईवन से छूट नहीं मिलेगी। वहीं ऑड-ईवन के दौरान नियम तोड़ने पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह इंडिया गेट के पास ऑड ईवन नियम के तहत पहला चालान काटा।


उधर दिल्ली सरकार ने ऑड इवन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने के लिए  2000 अतिरिक बसें लगाई है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो 61 अतिरिक्त ट्रिप्स भी करेगी। ऑड-ईवन 15 नवंबर तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा और ये रविवार को लागू नहीं होगा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed