SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा- बीजेपी और उस जैसे दलों के लिये आस्था पर राजनीति करने के दरवाज़े बंद हुए

by GoNews Desk 4 years ago Views 4131

On SC's decision, Congress said- doors closed for
बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि ज़मीन विवाद पर सभी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से सर्वधर्म समभाव को मज़बूती मिलेगी.

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि इस फ़ैसले को किसी की जीत के जश्न और हार के हाहाकार में नहीं बदलना चाहिए.


लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में न्यायिक व्यवस्था पर हर किसी का भरोसा होता है. लिहाज़ा, सारे देश को सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला स्वीकार्य है.

वहीं कांग्रेस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ़ हो गया लेकिन इस फ़ैसले से बीजेपी और उसके जैसे दलों के लिए आस्था पर राजनीति करने के दरवाज़े भी बंद हो गए.

वीडियो देखिये

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने अपील की है कि इस फ़ैसले के बाद देश में अमन और भाईचार बनाए रखना चाहिए.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed