एम्स की इमारत से कूदकर जान देने वाले पत्रकार के मामले में जांच के आदेश

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2771

Order for investigation in case of journalist who
एम्स की इमारत से कथिततौर पर कूदकर जान देने वाले पत्रकार तरुण सिसौदिया के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने जांच के आदेश दिए हैं और 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसकी जांच शुरू हो गई है. 

पत्रकार तरुण सिसौदिया कोरोना से संक्रमित थे और उन्हें 24 जून को एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया था. तरुण पहली मंज़िल पर भर्ती थे लेकिन उनकी मौत चौथी मंज़िल से गिरने से हुई. सवाल उठ रहे हैं कि अगर तरुण ने चौथी मंज़िल से जाकर शीशा तोड़कर ख़ुदकुशी की तो सिक्योरिटी गार्ड्स या अस्पताल का स्टाफ रोक क्यों नहीं पाया.


तरुण का परिवार एम्स प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है और तरुण की सेहत से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से नहीं देने का आरोप लगा रहा है. इस मामले में कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि स्क्रीनशॉट पत्रकार तरुण सिसौदिया के हैं जिनमें वो अपनी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed