तीन साल में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में 1,025 बार घुसपैठ की: रक्षा मंत्रालय

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2663

OVER 1,000 INCURSIONS INTO INDIAN TERRITORY BY CHI
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के नए आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक 2016 से 2018 के बीच चीनी सैनिकों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के आसपास 1025 बार घुसपैठ और अतिक्रमण किया.

लोकसभा में पेश आंकड़ों के मुताबिक 2016 में 273, 2017 में 426 और 2018 में 326 मामले चीनी सैनिकों के घुसपैठ और अतिक्रमण के दर्ज किए गए. इनमें लद्दाख़ के क्षेत्र में किया गए अतिक्रमण भी शामिल हैं.


लोकसभा में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के सैनिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर गश्त करते हैं और चूंकि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल स्पष्ट नहीं है, इसलिए घुसपैठ और अतिक्रमण के मामले सामने आते हैं.

वीडियो देखें:

हालांकि रक्षा मंत्रालय का यह दावा उसके अपने ही सांसद से मेल नहीं खाता. पिछले हफ्ते बीजेपी सांसद तापिर गाव ने लोकसभा में कहा था कि चीनी सैनिकों अरुणाचल प्रदेश में 60-70 किलोमीटर तक कब्ज़ा कर चुके हैं लेकिन इसका ज़िक्र तक नहीं हो रहा. उन्होंने कहा था कि अगर अभी इस मुद्दे को नहीं उठाया गया तो अरुणाचल प्रदेश अगला डोकलाम साबित होगा.

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद नया नहीं है. 2017 में सिक्किम से लगने वाली सीमा पर भारत-चीन के बीच डोकलाम को लेकर तनाव पैदा हो गया था लेकिन इसके बावजूद चीन ने वहां सड़क और चौकियां बना ली थीं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed