मुंबई: 2020 तक पूरी तरह बंद हो जाएगी पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी

by Rumana Alvi 4 years ago Views 2038

Padmini Premier Taxi to be completely closed by 20
मुंबई की सड़कों पर दौड़ती ये काली-पीली टैक्सी या यूं कहे की मुंबई शहर की पहचान बन चुकी प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी बहुत जल्द गायब होने वाली है. साल 2000 में इस टैक्सी का प्रोड्कशन बंद कर दिया गया था, जिसके बाद मुंबई में करीब 3000 टैक्सी चल रही थी. लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 50 के करीब रह गई है।

1964  में fiat कार ने fiat 1100 के नाम से मुंबई की सड़कों पर दौड़ना शुरु किया था.। साल 1974 में रानी पद्मिनी के नाम पर कार का नाम पद्मिनी रखा.और अगले 30 सालों तक कार ने बाखूबी अपने नाम को साबित किया.


मुंबई टैक्सी यूनियन लीडर का कहना है कि ये गाड़िया सबसे अच्छी गाड़िया थी. रखरखाव आसान था. ट्रैफिक में आसानी से निकाल लिया जाता था. नई गाड़ियों में ये चीज नहीं है.

वीडियो देखिये

साल 2013 में प्रदूषण के चलते सरकार ने बीस साल से पुरानी सभी गाड़ियों को सड़क से हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद से उन्हे हटाया जा रहा है. और अब साल 2020 तक पद्मिनी प्रीमियर भी इतिहास का एक हिस्सा बनकर रह जाएगी.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed