जांच बढ़ाने पर आंध्रा-कर्नाटक में मरीज़ बेताहाशा बढ़े, कई राज्यों में 20 फ़ीसदी तक नए मरीज़

by GoNews Desk 3 years ago Views 2104

Patients increase in Andhra-Karnataka wildly after
देशभर में हर दिन कोरोना के 50 हज़ार नए मरीज़ मिलने लगे हैं. रविवार को देशभर में 49 हज़ार 931 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 32 हज़ार 771 हो गया है. नए मरीज़ों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हज़ार के पार पहुंच गई है.

आईसीएमआर के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक कुल एक करोड़ 68 लाख 06 हज़ार 803 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें से 26 जुलाई को 5 लाख 15 हज़ार 472 जांच की गई. इस दौरान तकरीबन 50 हज़ार नए मरीज़ मिले जो जांच के आंकड़ों का 10 फीसदी है. केंद्र और राज्य सरकारें हर दिन जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं और माना जा रहा है कि इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ना तय है.


हालांकि ट्रेंड बताते हैं कि जांच क्षमता बढ़ाए जाने पर कई राज्यों में मरीज़ों की अनुमानित संख्या से बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जांच में 10 फ़ीसदी कोरोना मरीज़ों के मिलने वाले फॉर्मूले के आधार पर आंध्र प्रदेश में 25 जुलाई तक 55 हज़ार 400 कोरोना मरीज़ होने चाहिए थे लेकिन यहां कुल संख्या 88 हज़ार 671 हो गई है.

इसी तरह कर्नाटक में 25 जुलाई तक 66 हज़ार मरीज़ होने चाहिए थे लेकिन यहां 85 हज़ार 870 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश के 21 बड़े राज्यों में से 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना की जांच होने पर 10 फ़ीसदी से ज़्यादा मरीज़ मिले हैं. सात राज्य तो ऐसे हैं जहां जांच होने पर 20 फ़ीसदी से ज़्यादा मरीज़ सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में मिलने वाले मरीज़ों की संख्या 10 से 20 फ़ीसदी के बीच रही है.

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में जांच बढ़ाए जाने पर 9.7 फ़ीसदी से लेकर 5.5 फ़ीसदी के बीच नए मरीज़ आए हैं. वहीं तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा जैसे बड़े राज्यों में लगभग 5 फ़ीसदी नए कोरोना मरीज़ मिल रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed