प्रदूषण फ्री दिवाली: दिल्ली में सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स किये लॉंच

by GoNews Desk 4 years ago Views 2993

Pollution-free Diwali: Government launches green c
दिवाली पर पटाखों से होने वाले एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रीन क्रैकर्स तैयार किए हैं. इनमें अनार, फुलझड़ी, चकरी रॉकेट जैसे कई इको फ्रेंडली पटाखे बनाए गए हैं.

ग्रीन पटाखे भले ही देखने, जलने और आवाज में सामान्य पटाखों जैसे दिखाई देते हों लेकिन इनसे दूसरे पटाखों के मुकाबले कम पॉल्यूशन होता है. सामान्य पटाखों को जलाने से काफी मात्रा में नाइट्रोजन और सल्फ़र गैस निकलती है. ये ग्रीन क्रैकर्स राष्ट्रीय पर्यावरण तकनीकी संस्थान, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद  (CSIR-NEERI) ने लंबे शोध और प्रयोगों के बाद तैयार किए हैं. 


दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में पटाखों का कुल कारोबार 500 करोड़ से ज्यादा का होता था. लेकिन अब महज ये सिमट कर महज कुछ ही करोड़ का रह गया है. इस साल दिल्ली में 97 पटाखा कारोबारियों ने पटाखा बेचने के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 11 कारोबारियों को अस्थायी लाइसेंस और 14 कारोबारियों को स्थायी लाइसेंस दिया गया है जो 600 किलो तक पटाखा स्टॉक में रखकर बेच सकेंगे.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed