राहुल गांधी ने कहा, देश में लॉकडाउन फेल हो रहा है

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1619

Rahul Gandhi said, lockdown is failing in the coun
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान दुनिया के उन देशों में से है जहां कोरोना का संक्रमण विस्फोटक तरीक़े से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का मकसद फेल हो गया है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के चारों चरण फेल हो चुके हैं और ऐसे में वो सरकार की आगे की रणनीति जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जीडीपी का 10 फ़ीसदी आर्थिक पैकेज के रूप में देने का दावा कर रही है लेकिन असल में सिर्फ एक फ़ीसदी ही दिया गया है.


राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो चेतावनी फरवरी में दी थी, वही अब भी दे रहे हैं. अगर अभी भी ज़रूरी क़दम नहीं उठाए गए, छोटे उद्योग धंधों की रक्षा नहीं की गई तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है.

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को यह डर सता रहा है कि मज़दूरों को पैसा देने से देश की रेटिंग ख़राब हो जाएगी लेकिन भारत की शक्ति बाहर से नहीं बनती. भारत की शक्ति देश के भीतर है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed