राजस्थान: पुष्कर मेला शुरू, राजस्थानी संस्कृति के दिखेंगे अलग रंग

by GoNews Desk 4 years ago Views 4815

Rajasthan: Pushkar fair starts, Rajasthani culture
राजस्थानी संस्कृति का सबसे बड़ा मेला पुष्कर में सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार है. सजे धजे ऊंट और घोड़े, राजस्थानी पगड़ी बांधने वाले कलाकार और घूमर डांस की नर्तकियां भी मेले में दस्तक दे चुकी हैं. मेले को सफल बनाने में जुटे राजस्थान पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि इस बार 5 लाख से ज़्यादा सैलानी पुष्कर मेले में पहुंचेंगे.

राजस्थान सरकार के मुताबिक पुष्कर मेले में हर साल देश विदेश से 4 से 4.5 लाख पर्यटक यहां पहुंचते हैं. विदेशी सैलानियों की संख्या में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है. 2012 में पुष्कर मेला देखने 7500 विदेशी सैलानी पहुंचे थे जिनकी संख्या 2018 में बढ़कर 12,800 हो गई.


पुष्कर मेले की शुरुआत हर साल कार्तिक माह के आख़िरी दिनों में होती है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऊंटो का मेला भी कहा जाता है. साल 2018 में मेले में 3954 ऊंट और 3340 घोड़े बेचने के लिए लाए गए थे.

वीडियो देखिये

राजस्थान सरकार स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस मेले में ख़ास तरह के इंतज़ाम करती है. मेले में राजस्थानी घूमर डांस, कैमल डांस, केमेल डेकोरेशन, पगड़ी बांधने के कॉम्पटीशन की दीवानगी सैलानियों में देखते बनती है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed