कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल, संक्रमण का दायरा 91 हज़ार के क़रीब पहुंचा

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1665

Record boom in Corona cases, the transition reache
लॉकडाउन 3.0 के आख़िरी दिन कोरोना मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है जिसके बाद संक्रमण का दायरा 91 हज़ार के क़रीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 हज़ार 987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 मौतें हुई हैं. 24 घंटे में कोरोना मरीज़ों की संख्या और मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस उछाल के बाद देश में कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 90 हज़ार 927 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 2 हज़ार 872 हो गया है.  

कोरोना मरीज़ों की देश में बढ़ती रफ़्तार बेहद चिंता पैदा करने वाली है क्योंकि संक्रमण अब दूर दराज़ के गांवों में भी पहुंच गया है. कोरोना के तक़रीबन 50 फ़ीसदी मामले पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में है लेकिन शहरों से होते हुए यह वायरस गावों और कस्बों में भी पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार के ज़्यादातर ज़िले संक्रमण की चपेट में हैं. इन राज्यों में स्वास्थ्य का ढांचा बेहद कमज़ोर है और यहां हर दिन लाखों की तादाद में महानगरों से प्रवासी मज़दूर पहुंच रहे हैं. 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed