सऊदी में हज के लिए नई पाबंदियों का ऐलान, अब काबा को छूना मना

by GoNews Desk 3 years ago Views 12042

Saudi Arabia announces haj health measures for dom
हज यात्रा के लिए इस साल विदेशी यात्रियों पर पाबंदी लगाने के बाद अब सऊदी अरब ने तवाफ के दौरान क़ाबा शरीफ को चूमने और छूने पर भी रोक लगा दी है। सऊदी अरब की सरकारी एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि तवाफ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और एक-दूसरे से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

सऊदी अरब की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यानि सीडीसी ने अपने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस साल हज के दौरान क़ाबा शरीफ को छूने पर रोक लगाई गई है। और कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक-दूसरे से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखना ज़रूरी है। साथ ही मोना, मुज़दलिफ़ाह और अराफ़ात में भी सिर्फ हज परमिट वालों को ही जाने की इजाज़त होगी।’


हर साल दुनियाभर से लाखों मुसलमान हज के लिए अपने पवित्र स्थल मक्का पहुंचते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब ने पहले ही विदेशी यात्रियों की हज यात्रा पर रोक लगा दी थी। सऊदी अरब ने कहा कि इस साल सिर्फ देश में रह रहे लोग हज कर सकेंगे लेकिन इनमें भी सिर्फ हज़ार की संख्या सीमित कर दी गई है।

बता दें कि साल 2019 में 24 लाख से ज़्यादा लोग हज के लिए पहुंचे थे और इनमें 18 लाख 60 हज़ार से ज़्यादा मुसलमान बाहरी थे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed