पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, ईडी के केस में अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 1092

Bail Plea
15 दिन से सीबीआई की रिमांड पर चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर तगड़ा झटका लगा. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की ओर से दर्ज केस में उन्होंने अग्रिम ज़मानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया. इस आदेश के बाद ईडी पी चिदंबरम को गिरफ़्तार करके उनसे पूछताछ कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आर्थिक अपराध अलग तरह का अपराध है क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा कई देशों में घूमता है. यह कोई साधारण मामला नहीं है और अदालत इस तर्क से सहमत है कि पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए.


सर्वोच्च अदालत ने ये भी कहा कि यह केस अग्रिम ज़मानत दिए जाने के लिए फिट केस नहीं है. अगर इस मामले में अग्रिम ज़मानत दी गई तो जांच प्रभावित हो सकती है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा कि पी. चिदंबरम नियमित ज़मानत के लिए अपील दायर कर सकते हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed