एक नज़र - देश में क्या है कोरोना के आंकड़ें ?

by Ankush Choubey 4 years ago Views 6293

See what is the situation of Corona in the country
कोरोनावायरस के मरीज़ों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1035 नए मरीज़ मिले और 40 की मौत हुई जबकि कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7447 पहुंची गई है।

देश में अब कुल एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6,565 हो गई है। वहीं अब तक 642 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है।

देश में सबसे ज्यादा 110 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहाँ 1574 मामले आए हैं जबकि 188 लोग ठीक भी हुए हैं।

मध्यप्रदेश में 33 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 435 है.

गुजरात में 19 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 308 मामले दर्ज हुए हैं और 31 डिस्चार्ज हुए हैं.

दिल्ली में अब तक 13 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवाँ चुके हैं यहाँ कुल मरीज़ो की संख्या 903 है और 25 मरीज़ ठीक हुए हैं.

पंजाब में अब तक 11 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 5 ठीक भी हुए है, यहाँ कुल 132 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

तमिलनाडु  में 911 मामले सामने आये हैं, जबकि 8 की मौत हुई है और 44 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं.

तेलंगाना  में 7 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 473  मामले दर्ज हुए हैं और 43 लोग ठीक हुए हैं.

कर्नाटक  में अब तक 6 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 31 ठीक भी हुए है यहाँ कुल 207 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

आंध्र प्रदेश  में 6 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 363  मामले दर्ज हुए हैं और 7 लोग ठीक हुए हैं

पश्चिम बंगाल में 5 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 116 मामले दर्ज हुए हैं और 16 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं

उत्तर प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर में चार - चार मौतें हुई हैं, उत्तर प्रदेश में कुल 431 जबकि जम्मू-कश्मीर में 207 मामले सामने आये हैं.

राजस्थान और हरियाणा में तीन - तीन मौतें हुई हैं, राजस्थान में कुल 553 और हरियाणा में 177 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

केरल में 2 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 364 मामले दर्ज हुए हैं और 83 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं.

इसके आलावा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में कोरोना वायरस से एक-एक मौते हुई हैं. 

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed