राजस्थान में राज्य से बाहर जाने और आने पर सात दिन की पाबंदी

by GoNews Desk 3 years ago Views 5680

Seven days restriction on going out and coming in
अनलॉक 1 के दस दिन बाद राजस्थान सरकार ने एक हफ्ते के लिए बॉर्डर सील करने का फैसला किया है। अन्य राज्यों के साथ लगने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस की सख्त नाकेबंदी होगी। दूसरे राज्यों में आवाजाही के लिए पास दिखाना होगा। बिना पास के एंट्री नहीं मिलेगी।

राजस्थान सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य में प्राइवेट बस, टैक्सी या अपनी सवारी से आने वालों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग होगी और आईडी प्रूफ दिखाने के बाद राज्य में एंट्री मिलेगी। 


हालांकि फ्लाइट, ट्रेन और आरएसआरटीसी बसों से यात्रा करने वालों के लिए छूट दी गई है। इसके अलावा इमरजेंसी जैसे परिवार में किसी की मौत या एक्सिडेंट और अस्पताल संबंधी ज़रूरतों से बाहर जाने वालों के लिए छूट है। 

बता दें कि राज्य में 31 मई तक 8,831 मामले थे जो अब बढ़कर 11,245 हो चुके हैं। इनमें 255 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और 8,328 मरीज़ ठीक हुए हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed