अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान, 6-7 नवंबर तक महाराष्ट्र समेत कई राज्य अलर्ट पर

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1886

SEVERE CYCLONIC STORM ‘MAHA’ LIKELY TO HIT GUJARAT
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान महा मंगलवार को गुजरात के दक्षिण हिस्सों का रुख कर सकता है. मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र, दमन दीव और दादरा-नागर हवेली में 6-7 नंबवर के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार देर रात महा के दमन दीव और पोरबंदर के समुद्री तट से टकराने की आशंका है और इसे देखते हुए मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

तटीए इलाक़ों के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी जिलाधिकारियों को 'महा' के प्रभाव को कम करने के लिए उपाय करने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के वेरावल तट के दक्षिण में 640 किमी दूर दक्षिण में ‘महा’ तूफान अपनी दिशा बदल सकता है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 15 टीमे तैनात है और  15 और टीमें बुलाई जा रही है।


इससे पहले मई में ओडिशा में फानी तूफान ने तबाही मचाई थी इसमें 33 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन तूफ़ान की भयवहता को देखते हुए राज्य सरकार ने भरपूर इंटेजाम किए थे। और तबाही को कम करने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed