हिमाचल प्रदेश के कई इलाको में बर्फबारी शुरु, हाइवे पर लगा लंबा जाम

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1595

Snowfall started in many areas of Himachal
हिमाचल प्रदेश के कई इलाक़ों में बर्फबारी शुरू हो गई. रोहतांग दर्रा और बारालाचा दर्रे पर तक़रीबन आठ इंच तक बर्फ गिरी. लगातार बर्फबारी की वजह से मनाली केलांग-लेह मार्ग बंद कर दिया गया है. लाहौल और चंबा के इलाके बर्फ से ढंक गये हैं. बारालाचा, कुंजुम पास, भरमौर और पांगी में भी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 6-8 नंबवर तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है.

रोहतांग में तापमान माइनस में चला गया है. चारों तरफ बर्फ की चादर में ढंके रोहतांग का नजारा देखने के लिए सैलानी भी पहुंच रहे है. हालांकि प्रशासन ने भारी बर्फबारी की वजह से सैलानियों को रोहतांग नहीं जाने की अपील की है. अफ़सरों ने कहा है कि वे रोहतांग दर्रे की तरफ़ न बढ़ें. गुलाबा बैरियर से घूमकर वापस लौट आएं.


लाहौल घाटी में अभी सेब पेड़ों पर लदे हुए हैं और लगातार हो रही बर्फबारी से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है. वहीं नवंबर के पहले हफ्ते में हुई बर्फबारी और ठंड इस सीज़न की सर्दी के लंबे होने के संकेत दे रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed