मज़दूरों से किराया वसूलने पर सोनिया गांधी का केंद्र सरकार पर तीखा हमला

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1430

Sonia Gandhi's sharp attack on central government
देश के महानगरों में फंसे लाखों मज़दूरों से किराया वसूलने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘आज भी लाखों श्रमिक और कामगार पूरे देश के अलग-अलग कोनों से घर वापस जाना चाहते हैं पर न साधन है और न पैसा. दुख की बात यह ह कि भारत सरकार और रेल मंत्रालय इन मेहनतकशों से मुश्किल की इस घड़ी में किराया वसूल रहे हैं.

सोनिया गांधी ने पूछा, ‘जब हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर हवाई जहाज़ों से मुफ़्त में वापस ला सकते हैं, जब गुजरात के केवल एक कार्यक्रम में सरकारी खज़ाने से 100 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्ट और भोजन पर ख़र्च कर सकते हैं, जब रेल मंत्रालय पीएम के कोरोना फंड में 151 करोड़ रुपए दे सकता है तो फिर तरक़्क़ी के इन ध्वजवाहकों को आपदा की इस घड़ी में मुफ़्त सुविधा क्यों नहीं दे सकती.’


उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर ज़रूरतमंद श्रमिक और कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट ख़र्च उठाएगी और इस बारे में ज़रूरी क़दम उठाएगी. मेहनतकशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के मानव सेवा के इस संकल्प में कांग्रेस यह योगदान होगा.’

सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी यही सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है. ज़रा यह गुत्थी सुलझाइए.

कांग्रेस अध्यक्ष के इस तीखे हमले के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है. इसमें दावा किया गया है कि रेलवे कुल किराये का महज़ 15 फ़ीसदी राज्य सरकार से वसूल रहा है. रेलवे प्रवासी मज़दूरों को टिकट नहीं बेच रहा है. राज्स सरकारों की ओर से मिली नामों की लिस्ट के आधार पर उन्हें ट्रेन में बोर्ड किया जा रहा है.

वहीं बीजेपी ने कहा कि टिकट किराये में 85 फ़ीसदी की कमी की गई है. कुल किराये का सिर्फ 15 फ़ीसदी वसूला जा रहा है लेकिन यह रकम मज़दूरों से नहीं राज्य सरकार से वसूली जा रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed