सूरत: सैकड़ों मज़दूरों ने डायमंड कंपनी पर पथराव किया

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2785

Surat: Hundreds of workers pelted stones at the Di
गुजरात की औद्योगिक नगरी सूरत में प्रवासी मज़दूर बार-बार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सैकड़ों मज़दूरों ने जबरन काम करवाने का आरोप लगाते हुए एक हीरा कंपनी पर पथराव किया है. इस कार्रवाई के बाद कंपनी के कर्मचारी दफ़्तर छोड़कर भाग खड़े हुए.

पथराव की ख़बर मिलते ही सूरत पुलिस दलबल के साथ मौक़े पर पहुंच गई और हालात को क़ाबू में कर लिया है. हज़ारों की तादाद में जमा मज़दूरों ने आरोप लगाया कि कंपनी उनसे जबरन काम ले रही है जबकि वे अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं.


वीडियो देखिए

सूरत में बार-बार मज़दूर, कंपनी मालिक और प्रशासन के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. इससे पहले अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सैकड़ों कपड़ा मज़दूरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था. मज़दूरों का आरोप था कि सूरत प्रशासन उनकी देखरेख करने और खाना मुहैया कराने में फेल साबित हुआ है और लॉकडाउन की वजह से उनकी हालत भुखमरी जैसी हो गई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed