देश के केवल 10 राज्यों में कोरोना के 90 फीसदी मामले

by GoNews Desk 4 years ago Views 4541

Ten Indian States Account For 90% Of COVID-19 Acti
देशभर में कोरोनावायरस तेज़ी से अपने पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,533 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक कुल 17,265 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 543 लोगों की मौत हुई है और 2,546 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • 19 अप्रैल तक महाराष्ट्र में 4,203 मामले सामने आए, जबकि एक महीने पहले 14 मार्च तक यहां महज़ 14 मामले थे। 
  • दिल्ली में 14 मार्च तक सिर्फ सात मामले थे लेकिन अब यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 2,003 मामले सामने आ चुके हैं।
  • गुजरात में अबतक 1,743 मामले सामने आए हैं जबकि यहां 14 मार्च तक एक भी मामला नहीं था।
  • राजस्थान में अबतक 1,478 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले महीने मार्च की 14 तारीख तक यहां केवल तीन मामले दर्ज किए गए थे।
  • तमिलनाडु में अबतक 1,477 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 14 मार्च तक यहां केवल एक मरीज़ की पुष्टि हुई थी।

  • छठे स्थान पर मध्य प्रदेश है, यहां अबतक 1,407 मामले सामने आए हैं जबकि 14 मार्च तक एक भी मामला नहीं था।
  • उत्तर प्रदेश में अबतक 1,100 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 14 मार्च तक यहां केवल 12 मरीज़ मिले थे।
इसी तरह अन्य राज्यों में भी कोरोना के मरीज़ों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। तेलंगाना में 14 मामलों से बढ़कर 858 हो गए हैं, आंध्र प्रदेश में 14 मीार्च को एक मामला था जो अब बढ़कर 647 हो चुका है। तब केरल में 19 मामले थे जो 19 अप्रैल तक बढ़कर 401 तक पहुंच चुका है।


आंकड़ों पर ग़ौर करें तो देश में कुल कोरोना के मामलों का 64 फीसदी केवल इन टॉप पांच राज्यों में है जबकि कुल मामलों का 90 फीसदी शुरू के 10 राज्यों में हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed