देश मे कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 543 हुआ, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 223 की मौत

by Ankush Choubey 4 years ago Views 112721

The number of people who died of coronavirus in th
कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 20 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 17,265 पहुंची गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 14,175 है। जबकि अब तक 543 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 2,546 लोग ठीक भी हो गए हैं।

देश में सबसे ज्यादा 223 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 4203 मामले आए हैं जबकि 507 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • मध्यप्रदेश में 70 मौतें हुयीं जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 1407 है और 127 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • गुजरात में अब तक 63 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं यहाँ कुल मरीज़ों की संख्या 1743 है और 105 डिस्चार्ज हुए हैं।
  • दिल्ली में 45 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 2003 मामले दर्ज हुए हैं और 72 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तेलंगाना में अब तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 186 ठीक भी हुए हैं यहाँ कुल 844 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 1084 मामले दर्ज हुए हैं और 108 मरीज़ ठीक हुए हैं।

कर्नाटक और पंजाब में अब तक 16-16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, कर्नाटक में कुल 390 जबकि पंजाब में 219 मामले सामने आये हैं। कर्नाटक में अब तक 111 वहीं पंजाब 31 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 15-15 लोगों मौत हुई है, तमिलनाडु में कुल 1477 जबकि आंध्र प्रदेश में 646 मामले सामने आये हैं। तमिलनाडु में अब तक 411 वहीं आंध्र प्रदेश 42 लोग ठीक भी हुए हैं।

  • पश्चिम बंगालमें 12 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 339 मामले दर्ज हुए हैं और 66 लोग ठीक हुए हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में 5 मौतें हुई हैं, जबकि 56 लोग ठीक हुए हैं वहीं यहाँ मरीज़ों की कुल संख्या 350 है।
केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं, केरल में 402 और हरियाणा में 233 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। केरल में अब तक 270 वहीं हरियाणा 87 लोग ठीक भी हुए हैं।

वीडियो देखिए

बिहार और झारखण्ड में अब तक 2-2 लोगों की मौत हुई है, बिहार में कुल 93 जबकि झारखण्ड में 42 मामले दर्ज हुए हैं। केरल में अब तक 42 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। इसके आलावा ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कोरोना वायरस से एक-एक मौते हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed