दूसरे दिन भी लगभग 10 हज़ार मरीज़ मिले और तीन सौ मौतें, इटली पीछे छूटा

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 4707

The second day also saw about 10 thousand patients
देश में लगातार दूसरे दिन भी लगभग 10 हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं जिसके बाद भारत इटली को पीछे छोड़कर दुनिया का छठवां प्रभावित देश बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 9 हज़ार 887 नए मामले मिले और लगभग तीन सौ मौतें हुईं. जिसके बाद संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 2 लाख 36 हज़ार 657 हो गई है जबकि मौत का आकड़ा छह हज़ार 642 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 15 हज़ार 942 दर्ज की गई है.

कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की सूची में अब भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका, ब्राज़ील, रूस, स्पेन और यूके हैं. जिस रफ़्तार से संक्रमण बेक़ाबू हो चुका है, अगले चार दिनों में भारत यूके और स्पेन को पीछे छोड़कर चौथा प्रभावित देश बन सकता है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन को फेल क़रार देते हुए एक ग्राफ शेयर किया है. ग्राफ में बताया गया है कि स्पेन, जर्मनी, इटली और यूके में लॉकडाउन उस वक़्त लगाया गया जब संक्रमण बढ़ रहा था. लॉकडाउन के कुछ दिन बाद संक्रमण चरम पर पहुंचा और जब मरीज़ों की संख्या घटने लगी तो लॉकडाउन हटा लिया गया. वहीं भारत में लॉकडाउन जल्दी लगाया गया लेकिन संक्रमण घटने के पहल ही इसे हटा लिया गया.


वीडियो देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed