लद्दाख की गलवान वैली में हिंसक संघर्ष, एक अफ़सर समेत दो भारतीय जवानों की मौत

by Rahul Gautam 3 years ago Views 4533

Three Indian soldiers killed in clash on Chinese b
लद्दाख़ की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है. इस संघर्ष में भारतीय सेना के 1 अफसर और 2 जवानों की मौत हो गई. भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह संघर्ष कल रात गलवान घाटी में उस वक़्त शुरु हुआ जब दोनों देशो की सेनाएं पीछे हट रही थीं.

भारतीय सेना ने कहा है कि इस कार्रवाई में मौतें दोनों ओर से हुई हैं. वहीं चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने उसकी सीमा पर घुसकर चीनी सैनिकों पर हमला किया. 


इस संघर्ष के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग की है. मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद रहे है. कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफ करेंगे. सेना के सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि देनों देशों के मेजर जनरल रैंक के अफ़सर बातचीत करके तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. 

 लद्दाख में कई दिनों से चीन और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ था और आख़िरकार अब यह हिंसक झड़प में बदल गया.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed