पंजाब और जाट समुदाय से त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने माफ़ी मांगी

by GoNews Desk 3 years ago Views 5566

Tripura CM Biplab Deb apologized to Punjab and Jat
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने पंजाबी और जाट समुदाय पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने अगरतला में जाट समुदाय का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ‘हरियाणा के जाट बुद्धिमानी में बंगालियों का मुक़ाबला नहीं कर सकते और जाट और पंजाबियों के पास दिमाग कम होता है.’

इस मामले के तूल पकड़ते ही सीएम बिल्ब देव ने ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर अपनी सफाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था. मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है. मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ.’


उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा, ‘मेरे कई करीबी दोस्त इसी समाज से आते हैं. अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूँ.’

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं हमेशा नमन करता हूं. और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका अदा की है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं.’

बता दें कि त्रिपुरा सीएम के इस 50 सेकेंड के वायरल वीडियो को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया था. उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाना, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रधानमंत्री मोदी से भी विपल्ब देब पर कार्रवाई की अपील की थी। साथ ही उन्होंने सीएम बिप्लब देव को आड़े हाथों लेते हुए माफी मांगने के लिए भी कहा था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed