योगी सरकार में वर्दी फिर दाग़दार, अब हापुड़ में पुलिस कस्टडी में हत्या हुई

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1422

Uniform stained again in Yogi government, now kill
यूपी के हापुड़ में 31 साल के एक शख़्स प्रदीप तोमर की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने प्रदीप को उसकी एक महिला रिश्तेदार की हत्या से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रदीप के परिवार का सीधा आरोप है कि पुलिसवालों ने पूछताछ के बहाने उसे रातभर पीटा और थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद प्रदीप के घरवालों और गांववालों ने मिलकर पुलिस चौकी घेर ली और इंसाफ़ की मांग करने लगे.

मामला हाथ से निकलता देख मेरठ पुलिस ने थाना प्रभारी योगेश बालियान, उपनिरीक्षक अजब सिंह और कॉन्स्टेबल मनीष चौहान को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि प्रदीप के घरवाले पुलिस की कार्रवाई से ख़ुश नहीं हैं.


उन्होंने योगी सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवज़ा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है. हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस पर फर्ज़ी एनकाउंटर के अलावा कस्टडी में हत्या से जुड़े कई मामलों में गंभीर आरोप लग चुके हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed