यूपी बोर्ड रिज़ल्ट: 10वीं-12वीं के आठ लाख बच्चे हिन्दी विषय में फेल

by GoNews Desk 3 years ago Views 692

UP Board Result: nearly Eight lakh students of 10t
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब आठ लाख बच्चे हिन्दी विषय में फेल हो गए हैं। फेल होने वालों में सबसे ज़्यादा 5,27,000 से ज़्यादा बच्चे दसवीं कक्षा के हैं। वहीं 2,69,000 से ज़्यादा बच्चे 12वीं कक्षा के हैं जिन्हें हिन्दी विषय में असफलता हाथ लगी है।

साथ ही 10वीं और 12वीं के 2.39 लाख बच्चों ने अपने हिन्दी विषय का परीक्षा ही नहीं दी। हाई स्कूल के एक शिक्षक अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘कई बच्चे ऐसे हैं जो साधारण शब्द जैसे ‘आत्मविश्वास’ लिखना भी नहीं जानते। कई बच्चों ने ‘आत्मविश्वास’ की जगह ‘कांफिडेंस’ लिखा था जबकि इस शब्द की स्पेलिंग भी ग़लत ही थी। कुछ बच्चे परीक्षा में यात्रा की जगह ‘Suffer’ लिख कर आ गए थे।’


उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों की संख्या ज़्यादा है जिन्हें लगता है कि हिन्दी विषय की कोई महत्वता नहीं है। क्योंकि उन्हें लगता है कि हिन्दी विषय पढ़ने का कोई फायदा नहीं है।

यूपी बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक़ पिछले साल करीब दस लाख बच्चे हिन्दी विषय में फेल हो गए थे। बता दें कि इस साल दसवीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 56 लाख बच्चे शामिल हुए थे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed