उत्तर प्रदेश: उन्नाव में ज़मीन खाली करवाने को लेकर किसान और सरकारी अफसरों के बीच मारपीट

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 2566

Uttar Pradesh: A fight between farmers and governm
उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में ज़मीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और अफ़सरों के बीच झड़प हुई है. ज़मीन कब्ज़ा करने पहुंचे यूपी सरकार के अधिकारियों पर किसानों ने हमला कर दिया और उन्हें मौक़े से भागना पड़ा.

ज़मीन अधिग्रहण के लिए उन्नाव पहुंचे उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीयल डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अफ़सरों पर सैकड़ों किसानों ने हमला कर दिया. आंदोलनकारी किसान लाठी डंडे से लैस थे और परिवार की महिलाएं भी  उनके साथ थीं. इस हमले में अफसरों की दो गाड़ियां टूट गईं और उन्हें मौक़े से भागना पड़ा. किसानों का कहना है कि मुआवज़े से जुड़ी शर्तों को मानने की बजाय यूपी सरकार ने उनकी ज़मीनों का जबरन कब्ज़ा शुरू कर दिया है.


वहीं उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि ज़्यादातर किसानों को मुआवज़ा दिया जा चुका है और किसानों का एक गुट आंदोलन कर रहा है.

वीडियो देखिये

उन्नाव में आंदोलनकारी किसानों का आरोप है कि वे तकरीबन ढाई साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनकी मांगें सुनने को तैयार नहीं हैं. सही मुआवज़ा नहीं मिलने तक वे अपनी ज़मीनों पर अफसरों को कब्ज़ा नहीं करने देंगे.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed