यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू

by GoNews Desk 4 years ago Views 2055

UP Tenth and Twelfth Exam
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा मे इस बार कुल 56,07,118 छात्र शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। साथ ही नकल को रोकने के लिए आंसर शीट भी चार कलर में तैयार कराई गई हैं।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 10वीं और 12वीं की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा है।10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। साथ ही इस बार छात्रों को परीक्षा के लिए पंद्रह मिनट अतिरिक्त भी मिलेंगे। 


नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए हैं। साथ ही नकल को रोकने के लिए आंसर शीट भी चार कलर में तैयार कराई गई हैं। साथ ही संवेदनशील जिलों में सिली हुई आंसर शीट भेजी गई हैं। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजधानी लखनऊ में सिल्वर जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने छात्रों से मुलाकात कर उन्हें परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। 

बोर्ड की ओर से पहली बार प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों को एक साथ जोड़ने के साथ वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों की लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 56,07,118 छात्र शामिल होंगे, जिसमें 10वीं के 30,22,607 और 12वीं के 25,84,511 छात्र शामिल हैं।  बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 7,784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

वीडियो देखिये

बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड ने  @upboardexam2020 ट्विटर हैंडल भी लॉन्च किया है। इस हैंडल से  छात्र परीक्षा से जुड़ी अपडेट हासिल कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षाएं 12 दिन और 12वीं की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed