कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1996

Voting continues for the Delhi Assembly elections
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। दिल्ली के 1.47 करोड़ वोटर आज कुल 672 उम्मीदवारों के लिए 70 विधानसभा सीटों  के लिए वोट डालेंगे। मतदान  के लिए दिल्ली में 40 हजार पुलिसकर्मी, सीएपीएफ की 190 कंपनियां समेत होमगार्ड के 19 हजार जवान तैनात गए है।  वहीँ शाम 6 तक बजे तक मतदान होगा।   

विधानसभा चुनाव  के लिए दिल्ली में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। वहीँ लोग शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट सकें, इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने करीब 40 हजार जवान, 190 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां और 19 हजार होम गार्ड के जवान मतदान केंद्रों और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में लगाए गए है। इस बार दिल्ली पुलिस पहली बार यमुना नदी में भी बोट के जरिए पेट्रोलिंग कर बॉर्डर एरिया में नजर रख रही है।


वीडियो देखिये

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं।  दिल्ली में कुल 1,47,86,382 वोटर्स हैं जिसमे 80,55,686 पुरुष मतदाता है, जबकि 66,35,635 महिला मतदाता हैं।  वहीँ 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं ।  इसके अलावा दिल्ली में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के हैं।  विधानसभा चुनाव के लिए 2,689 स्थानों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 

दिल्ली में कुल 2689 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 545 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन पर 6500 सीसीटीवी कैमरों के जरिए सीओ ऑफिस से नजर रखी जाएगी। वोटिंग के बाद सभी ईवीएम मशीन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। चुनाव के दिन विभिन्न राजनीतिक दल के लोग मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन न दे सकें इसे लेकर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए फ्लाइग टीमें बनाई गई हैं, जो स्पेशल चैकिंग कर रही है। बार्डर पर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। 

वहीँ चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी शाहीनबाग और जामिया में चल रहे आंदोलनों का मुद्दों काफी ज़ोरों से सभी राजनैतिक दलों ने उठाया।   अगर पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी  ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं वहीँ कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी। 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed